नीतीश कुमार को PM मैटेरियल बताकर फंसे JDU के नेता, नाराज हुए CM
बिहार में जनता दल युनाइटेड की पटना में हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भले ही जातीय जनगणना कराने सहित कई अन्य मामलों को लेकर प्रस्ताव पास किए गए थे लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जेडीयू के नेताओं द्वारा नीतीश को पीएम मैटेरियल बताए जाने वाले बयान की रही.हालांकि, इस बयान को लेकर जेडीयू के नेता अब खुद फंसते नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश भी इस बयान को लेकर नाराज बताए जाते हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताते हुए यह भी कहा था कि भविष्य में क्या होगा, कोई नहीं जानता. जेडीयू के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने भी नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताते हुए बयान दिया लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. इस बयान को लेकर जब एनडीए में मतभेद की बात सामने आई तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अपनी सफाई देनी पड़ी.