बिहार में फिर गिरे सोने के भाव, जानें क्या है आज का रेट
बिहार में आज सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है. पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 45,490 रुपए है. जबकि कल ये 45,590 था. यानी 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के भाव में 100 रुपए की कमी देखी गई है. वहीं, आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 48,710 है. जबकि कल ये 48,810 था. यानी इसमें भी 100 रुपए की कमी देखी गई है.
पटना में आज सोने का भाव-
ग्राम 22 कैरट सोना आज 24 कैरट सोना आज
1 ग्राम 4,549 4,871
8 ग्राम 36,392 38,968
10 ग्राम 45,490 48,710
100 ग्राम 4,54,900 4,87,100
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
आमतौर पर 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं इसलिए जेवर बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है.