जेपी विश्वविद्यालय के सिलेबस से जयप्रकाश नारायण ही आउट! अब नहीं पढ़ाए जाएंगे लोकनायक और लोहिया के विचार

जेपी विश्वविद्यालय के सिलेबस से जयप्रकाश नारायण ही आउट! अब नहीं पढ़ाए जाएंगे लोकनायक और लोहिया के विचार

संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में स्थापित छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में राजनीति शास्त्र के पीजी सिलेबस से लोकनायक जयप्रकाश नारायण को ही आउट कर दिया गया है. इनकी जगह अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को पढ़ाया जाएगा. जेपी के साथ ही सिलेबस से राम मनोहर लोहिया, एमएन रॉय और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक श्को भी नए सिलेबस में जगह नहीं मिली है. इसके बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय की राजनीति एक बार फिर गर्म होती नजर आ रही है.एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने को बताया कि नए सिलेबस में स्थापना समय से शामिल जेपी और लोहिया के विचारों को बाहर कर दिया गया है और कई नए नाम जोड़े गए हैं. छात्र संगठनों का विरोध नए नाम जोड़ने से नहीं है, लेकिन जे पी और लोहिया को सिलेबस से बाहर करने का विरोध छात्र काफी जोर-शोर से करेंगे.