डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में भागलपुर में जगह-जगह छापेमारी, बड़ी मात्रा में मादक पदार्श बरामद
डीएसपी विधि व्यवस्था डा. गौरव कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार की देर शाम चार थाने की पुलिस के संयुक्त छापेमारी शाहकुंड बाजार में स्थित मां तारा जेनरल स्टोर में संयुक्त रूप से की गई। छापेमारी में जेनरल स्टोर से 21 बोतल नशीला सिरप एवं 30 पत्ता नशीली टेबलेट बरामद की है। साथ ही अवैध रूप से नशीली दवा बेच रहे विक्रेता ज्योतिष चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए शाहकुंड थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ज्योति चौधरी जेनरल स्टोर की आड़ में नशीली दवा बेचते हैं। जिसके आलोक में शुक्रवार की देर संध्या डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें अकबरनगर थाना, बाथ थाना, सजौर थाना, एवं शाहकुंड थाने की पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी में उपरोक्त नशीली दवाइयां एवं सिरफ की सामग्री बरामद की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद विक्रेता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। इधर इस छापेमारी से पूरे शाहकुंड बाजार में अवैध रूप से नशीली दवा बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।