कुशवाहा की BJP नेताओं की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया, 'अगर नीतीश PM बनेंगे तो संख्या बल की कोई समस्या नहीं होगी'
जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को 'पीएम मैटेरियल' बताते बताते हुए सोमवार को कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री के लिए सत्ता की सर्वोच्च सीट का दावा नहीं कर रहे हैं लेकिन ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई तो 'संख्या बल' की समस्या नहीं होगी.वह बिहार भाजपा के कुछ नेताओं की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जता रहे थे कि प्रधानमंत्री बनने के लिए 272 सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होती है और जनता दल यूनाइटेड के अपने दम पर इतनी सीटें जीतने की संभावना नहीं है.हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हम वर्तमान में प्रधानमंत्री पद पर दावा नहीं कर रहे हैं. हम राजग साथ हैं और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार करते हैं लेकिन अगर लोग भविष्य की बात करें तो किसी भी चीज को असंभव कहकर खारिज नहीं किया जा सकता है.'कुशवाहा ने कुछ हफ्ते पहले नीतीश को 'पीएम मैटेरियल' बताया था और रविवार को जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पारित प्रस्तावों में कहा गया कि कुमार शीर्ष पद के दावेदार नहीं हैं लेकिन उनके नेता में इसके लिए सभी गुण विद्यमान हैं.