लालू यादव जल्द ही बिहार आएंगे

लालू यादव जल्द ही बिहार आएंगे

चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद पहली बार जल्द ही बिहार आएंगे. जिसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने जल्द ही उनके पटना आने के संकेत दिए. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही आरजेडी मुखिया के पटना आने की तारीख सामने आएगी. जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद से लालू यादव दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर रह रहे हैं। हालांकि आरजेडी मुखिया लगातार राजनीति में सक्रिय नजर आ रहे हैं. दिल्ली में रहने के दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव, शरद यादव और शरद पवार जैसे नेताओं से मुलाकात की है.