पवन सिंह ने 'दिल के दरदिया' ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से हो रहा वायरल
भोजपुरी सिनेमा के जाने माने एक्टर पवन सिंह अपने हर गाने से धमाल मचा देते हैं. उनका अब नया गाना रिलीज हुआ है जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. गाने की पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ रही है कि महज दो घंटे में इसे अच्छे खासे व्यूज मिल चुके हैं.पवन सिंह का नया गाना ‘दिल के दरदिया’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को वेव म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. आपको बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.उनके फैन्स की तादाद इतनी ज्यादा है कि उनके अधिकतर गाने हिट ही साबित होते हैं. इस गाने में पवन सिंह के साथ अंजना नजर आई हैं. इस गाने दिल के दरदिया को लगभग 6 लाख लोग देख चुके हैं. अब फैन्स उनकी अगली फिल्म और गाने का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा पवन सिंह अपने नए गाने 'आरा में दोबारा' से धमाल मचा रहे हैं. उनका यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो गया. गाने की पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ी कि 6 मिलियन व्यूज से ज्यादा मिल चुके हैं.