पाटलीपुत्र की धरती में इतिहास का खजाना, खुदाई हो तो समृद्ध विरासत को जानेगी युवा पीढ़ी- नीतीश कुमार

पाटलीपुत्र की धरती में इतिहास का खजाना, खुदाई हो तो समृद्ध विरासत को जानेगी युवा पीढ़ी- नीतीश कुमार

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी गुलजारबाग प्रेस के अधीक्षक कार्यालय के निकट में पेड़ और वहां खुदाई स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्हीने त्रिपोलिया में बीएनआर ट्रेंनिंग कॉलेज का निरीक्षण कर उसके एक्सपेंशन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पटना सिटी पाटलिपुत्र का इलाका है यहां से लोगों को विस्थापित करना संभव नहीं है. लेकिन, यदि कहीं सरकारी जमीन है, और उसकी खुदाई की जाए तो बहुत सारी चीजों की जानकारी मिल सकती है. एक दो जगहों पर खुदाई के लिए जमीन को आईडेंटिफाई की गई है. 2000 साल से पुराने अवशेष होने की जानकारी मिली है.