20 को पटना आएंगे मंत्री पशुपति पारस, जोरदार स्वागत की तैयारी
लोजपा (पारस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार 20 अगस्त को पटना आएंगे। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद उनका यह पहला बिहार दौरा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एयरपोर्ट उतरने के बाद सीधे संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के लिए रवाना होंगे। वहां वे बाढ़ से प्रभावित इलाकों का भ्रमण करेंगे तथा बाढ़ प्रभावितों के बीच चलाये जा रहे राहत कार्य एवं बाढ़ ग्रस्त प्रखंडों में और भी जरूरी कार्यों का समीक्षा करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाढ़ग्रस्त जिलों के जिलाध्यक्षों एवं वहां के प्रमुख साथियों को निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों के बीच ज्यादा से राहत कार्य चलाए एवं सभी लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने में लगें। लोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। पूरे राज्य से 20 अगस्त को लोजपा एवं दलित सेना के हजारों कार्यकर्ता अपने नेता पारस के स्वागत में पटना पहुंचेंगे। स्वागत को लेकर पूरे पटना शहर को होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर एवं तोरणद्वार से सजाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।