बिहार में पंचायत चुनाव पर सस्पेंस खत्म, 11 चरणों में होगा मतदान

बिहार में पंचायत चुनाव पर सस्पेंस खत्म, 11 चरणों में होगा मतदान

 बिहार की राजधानी पटना में  सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक  हुई. इस बैठक में कुल 17 अहम प्रस्तावों पर राज्य सरकार ने मुहर लगाई है. इसमें से एक प्रमुख फैसला सरकार ने पंचायत चुनाव  को लेकर लिया है. राज्य में 11 चरण में पंचायत चुनाव कराने पर सरकार ने मुहर लगा दी है.इसके साथ ही बिहार सरकार ने ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के चुनाव की तिथि घोषित कर दी है. 11 चरणों में चुनाव होंगे, जिसकी अधिसूचना 24 अगस्त को जारी होगी और संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

तारीख        चुनाव का चरण

29 सितंबर,    दूसरा चरण

आठ अक्टूबर   तीसरा चरण

20 अक्टूबर     चौथा चरण

24 अक्टूबर     पांचवा चरण

तीन नवंबर    छठा चरण

15 नवंबर      सातवां चरण

24 नवंबर       आठवां चरण

29 नवंबर       9वें चरण

आठ दिसंबर    10वें चरण

12 दिसंबर       11वें चरण के मतदान होंगे.