बिहार में नवंबर महीने में एक लाख लीटर से अधिक शराब जब्त, जानिए किन जिलों में सबसे अधिक हो रही तस्करी
शराब के खिलाफ नवंबर में बड़ी कार्रवाई हुई है। सिर्फ मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने इस माह में अब तक आठ हजार से अधिक छापेमारी की है। यह औसत से डेढ़ गुणा तक अधिक है। इसमें 1,071 अभियोग के मामले दर्ज करते हुए 593 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एक से 23 नवंबर तक राज्य में एक लाख आठ हजार 533 लीटर शराब जब्त की गई है। इसमें 74 हजार 497 लीटर अंग्रेजी, जबकि 34 हजार लीटर से अधिक देसी शराब बरामद हुई। इस दौरान शराब तस्करी में शामिल 167 वाहनों को जब्त किया गया, जिसमें 56 ट्रक व चारपहिया हैं।सबसे अधिक शराब उत्तर बिहार के जिलों से बरामद हुई है। नवंबर में समस्तीपुर में सर्वाधिक 15,696 लीटर, जबकि वैशाली में 13,096 लीटर शराब जब्त की गई। इसके बाद औरंगाबाद में 8,258 लीटर, गया में 8,197 लीटर और नवादा में 6,563 लीटर शराब बरामद की गई है। किशनगंज जिले में सबसे कम 123 लीटर व जमुई में 133 लीटर शराब जब्त की गई।