बिहार में वायरल बुखार से ज्यादातर बीमार बच्चों की उम्र 10 साल से कम

पटना. इन दिनों पटना सहित पूरे बिहार के अस्पतालों, नर्सिंग होम और निजी क्लिनिकों में इलाज के लिए आने वाले आधे से ज्यादा बच्चे मौसमी वायरल बुखार से पीड़ित होकर आ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि इन बच्चों में सिर्फ पांच फीसदी की हालत गंभीर हो रही है.ऐसे बच्चों को निमोनिया, सांस लेने में परेशानी जैसी दिक्कतें आ रही हैं. इन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट भी देना पड़ रहा है. चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि बच्चों में दिख रहे लक्षण को कोरोना न समझें, ये इन्फ्लूएंजा वायरस हैं. ये वायरस बरसात के अंतिम दिनों में ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं और उनके प्रसार की शक्ति भी बढ़ जाती है.देखा जा रहा है कि जितने भी बच्चे आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर बच्चों को इन्फ्लूएंजा का टीका नहीं लगा है. यही वजह है कि एक साल से कम उम्र के बच्चे ज्यादा बीमार हो रहे हैं. इन बच्चों में निमोनिया के लक्षण भी पाये जा रहे हैं.उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण इस साल ये अधिक प्रभावशाली हो गया है. पिछले साल उनकी क्लिनिक में वायरल फ्लू के पांच से छह बच्चे ही आते थे, लेकिन इस साल यह संख्या तीन गुनी हो गयी है.