नीतीश कुमार PM पद के दावेदार नहीं, पीएम मोदी ही हैं NDA के नेता- केसी त्यागी
बिहार में सत्ताधारी जेडीयू के प्रधान महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है, लेकिन वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. उन्होंने पटना स्थित जेडीयू मुख्यालय में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं, हमारी पार्टी मजबूती के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में है जिसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जेडीयू केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी है.इसके अलावा त्यागी ने कहा कि हम राजग में हैं और गठबंधन का पुरजोर समर्थन करते हैं. पार्टी विभिन्न विषयों पर मुद्दों को हल करने के लिए समन्वय समिति के गठन का स्वागत करेगी. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान समन्वय समिति का गठन कर कई काम किए गए.