बिहार में 16 अगस्त से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल

बिहार में 16 अगस्त से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल

कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय तक बंद रहने के बाद बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में एक बार फिर से 16 अगस्त से पढ़ाई शुरू होने जा रही है. सोमवार से जहां सरकारी स्कूल पूरी तरह खुल जाएंगे. वहीं, पटना के बड़े निजी स्कूल छोटे बच्चों की पढ़ाई को लेकर 'इंतजार करो और देखो की नीति' पर काम कर रहे हैं.स्कूल खुलने के बाद छात्र कोरोना संक्रमण की जद में नहीं आएं. इसके लिए बड़े निजी स्कूलों  ने अपनी तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं, लेकिन सवाल सरकारी स्कूलों को लेकर है. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकारी स्कूलों में तैयारियां कोरोना संक्रमण से बचाव के हिसाब से नहीं है. ऐसे में सवाल ये है कि निजी हो या सरकारी स्कूल ये संक्रमण से बचाव के लिए कितने तैयार हैं.जानकारी के अनुसार, बिहार के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 16 अगस्त से प्रारंभिक कक्षाओं को शुरू करने की इजाजत मिली है. अभी क्लास 9 या इससे आगे की क्लास वाले स्कूलों में पढ़ाई शुरू कर दी गई है. स्कूल में पढ़ने वाले क्लास 9 या इससे आगे की कक्षाओं के छात्र समझदार होते हैं, इन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में भी पता होता है, यही वजह है कि माध्यमिक व उच्च स्कूल में छात्रों के लिए खतरा कम होता है. ऐसे में सबसे ज्यादा चिंता प्राइमरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के लिए है, जिन्हें बड़े छात्रों की तुलना में कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में कम पता होता है. हालांकि, निजी स्कूलों ने सैनिटाइजेशन सहित दूसरी गतिविधियों को शुरू कर दिया है लेकिन सरकारी स्कूल अभी इसमें पीछे हैं.