पीतल बर्तन व्यवसायी का दो महीने के बाद भी नही मिला कोई सुराग, परिजनों को सताने लगी अनहोनी की आशंका
पीतल बर्तन व्यवसायी मुनचुन पिछले दो महीने से गायब है. दो महीने बाद भी पुलिस को इस मामले में कोई सुराग हाथ नही लगी है. इधर, परिजनों को गायब युवक मुनचुन का भोजपुर जिले में कार और कपड़े सहित अन्य सामान मिले हैं. इससे परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर भयभीत हो गए हैं. परिजन बताते हैं कि 12 जुलाई के शाम को मुनचुन परेव से अकेल ही अपने निजी कार से कारोबार के सिलसिले में बक्सर निकला था, उसके बाद आज तक वो वापस लौटकर नहीं आया. 10 दिनों तक कुछ भी पता नहीं चलने पर पीड़ित परिजनों ने 22 जुलाई को बिहटा थाना में मामले को दर्ज कराया था. लेकिन, दो महीने गुजरने के बाद भी इस मामले पुलिस के हाथ खाली हैं. उधर, परिजनो को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी है.परिजनों का कहना है कि हम लोग प्रतिदिन उससे फोन पर संपर्क करने का प्रयास करते हैं, लेकिन उसका फोन बंद बता रहा है. परिजनों को अपने गुम बच्चे का जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वेरा टोला गांव के तीन मुखी मंदिर के पास से मुनचुन का गाड़ी,कपडे,चांदी का कारा,चप्पल सहित एक टोपी मिले है. इसके बाद से परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी है. इधर, पुलिस गायब युवक की तलाश करने के बदले आश्वासन देते नजर आ रही है. हालाकिं पुलिस ने इस माले में एफआईआर करने के बाद आर्थिक अपराध इकाई के यहां भी मामला दर्ज कराया है. आर्थिक अपराध इकाई कारवाही में जुटी है.