अब हर शनिवार और रविवार को गांधी घाट पर होगी गंगा आरती, दर्शकों के लिए इन नियमों का पालन है जरूरी
कोरोना को देखते हुए कुछ बंदिशों के साथ पटना के गांधी घाट पर अब हर शनिवार और रविवार को गंगा आरती होगी। पर्यटन विभाग के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति प्रदान कर दी। घाट की क्षमता से आधे दर्शकों को गंगा आरती देखने के लिए प्रवेश दिया जाएगा। बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी। साथ ही एंट्री गेट पर सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की जाएगी।सामाजिक दूरी का हर हाल में पालन कराया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर टेबल, कुर्सी, रेलिंग सहित जो भी सामग्री दर्शकों के संपर्क में आएगी उन्हें सैनेटाइज किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के आसपास थूकने पर भी रोक रहेगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए माइक से उद्घोषणा की जाएगी। इससे पहले 23 अगस्त को 17 महीने के बाद पटना के गांधी घाट पर गंगा आरती शुरु हुई थी। झमाझम बारिश के बीच बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से यह आरती शुरू की गई थी। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पर्यटन निगम ने पर्यटकों की सुरक्षा की लिहाज से गंगा आरती को बंद कर दिया था।