TMBU: छात्रों के एग्जाम फॉर्म भरे बिना ही एडमिट कार्ड हो गए जारी
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में स्नातक पार्ट-1 (2020-23) के छात्रों ने अभी परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरा है, लेकिन उनका एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी हो गया। एडमिट कार्ड में छात्र का फोटो नहीं है और रोल नंबर की जगह रजिस्ट्रेशन नंबर है। इसे लेकर छात्र गुरुवार को दिनभर परेशान रहे। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन और यूएमआईएस को जब इसकी भनक लगी तो आनन-फानन में जारी एडमिट कार्ड को रद्द कर रोका गया। सीसीडीसी प्रो. केएम सिंह ने कहा कि यूएमआईएस ट्रायल की प्रक्रिया में था, इसी दौरान गलती से छात्रों का भी एडमिट कार्ड जारी हो गया है। इसे रोक दिया गया है। कॉलेज में जो भी छात्र आए, उन्हें कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर पर समझा दिया गया है। मारवाड़ी कॉलेज के कॉलेज मंत्री (एबीवीपी) अमित कुमार ने कहा कि विवि प्रशासन की गलती की वजह से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस तरह की गलती दोहराया न जाए। ऑनलाइन प्रक्रिया के नाम पर छात्रों को सिर्फ परेशान किया जा रहा है।