ICCC के काम में डेढ़ साल की देरी, अपराध पर इसके जरिए होगा काबू!

ICCC के काम में डेढ़ साल की देरी, अपराध पर इसके जरिए होगा काबू!

 पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की जितनी भी परियोजना हैं, उस पर देरी से काम शुरू हुआ और वो देरी से पूरी भी हो रही हैं. इसी कड़ी में एक ऐसी भी परियोजना है जिसके चलते पूरे शहर की गतिविधियों की सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी होनी है. इस प्रोजेक्ट को नाम दिया गया है 'इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम' यानि आईसीसीसी.इस परियोजना को फरवरी 2020 में पूरा होना था लेकिन इस पर काम ही सितंबर 2020 में शुरू हुआ. हालांकि, परियोजना का एक हिस्सा अब पूरा होने वाला है लेकिन इस पर करीब डेढ़ साल देरी से काम चल रहा है. वहीं, आईसीसीसी के चलते पटना की तमाम गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी में रहेगी यानि अपराध पर काबू पाने में इस परियोजना का अहम योगदान रहेगा. काम की रफ्तार काफी धीमी है लेकिन शहर के लोगों को इससे काफी उम्मीद है. दरअसल, स्मार्ट सिटी केंद्र सरकार की फ्लैगशिप परियोजना में शामिल है. पटना का चयन जब स्मार्ट सिटी के तौर पर हुआ, तब उसके तहत कई छोटी बड़ी परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ. इसी सिलसिले में गांधी मैदान के पास इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम सिस्टम बनाने का फैसला हुआ लेकिन प्रोजेक्ट की रफ्तार काफी धीमी रही.