पहलगाम अटैक का बदला! पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में नहीं होगी रिलीज

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पहलगाम अटैक का बदला! पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में नहीं होगी रिलीज
Pakistani actor Fawad Khan film Abir Gulaal will not be released in India

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह कार्रवाई उस फिल्म के बहिष्कार के आह्वान के मद्देनजर की गई है, जो फवाद खान के लिए हिंदी फिल्मों में वापसी का माध्यम बन रही थी।

ये फिल्म 9 मई 2025 को भारत में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म से फवाद खान 9 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने की तैयार में थे। उनके साथ अबीर गुलाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है जो एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है। लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में रोष देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर फवाद खान और उनकी अपकमिंग हिंदी फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज पर बैन की मांग उठी थी, जिसके बाद गुरुवार को सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया।

बता दें कि फवाद खान ने सोशल मीडिया पर पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया था। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर से बहुत दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं। इस मुश्किल समय में हम उनके परिवार के लिए ताकत और स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं।'