पहलगाम अटैक के बाद पीएम मोदी का पहला रिएक्शन, कहा- आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट मौन रखा। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

पहलगाम अटैक के बाद पीएम मोदी का पहला रिएक्शन, कहा- आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी
PM Narendra modi in Madhubani

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट मौन रखा। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि जिनको हमने खोया उन्हें नमन। पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम हमला भारत की आत्मा पर हमला है। पहलगाव के गुनहगारों (आतंकियों) को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। 

पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश साथ खड़ा है। इस आतंकी हमले में किसी ने बेटा, किसी ने भाई, किसी ने जीवनसाथी खोया है, कोई बांग्ला, कोई कन्नड़ा, कोई मराठी, कोई उड़िया, कोई गुजराती, कोई बिहार का लाल था। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा दुख, आक्रोश एक जैसा है। ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है। देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया। हमला करने वाले आतंकियों और साजिश रचने वालों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगा। सजा मिलकर रहेगी। आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।