यूपी चुनाव में भाजपा का सफाया तय, लालू यादव ने कहा...
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आज नई दिल्ली से पटना लौटने वाले हैं। दिल्ली से पटना रवाना होने के पहले उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। बिहार में विशेष राज्य के मुद्दे पर जहां उन्होंने बीजेपी पर गुमराह करने का आरोप लगाया वहीं ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा का सफाया हो रहा है।
उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि वे मुख्यमंत्री बनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। लालू ने इस बात को कोरी अफवाह बताया कि तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा रहा है। लालू यादव 10 फरवरी को पटना में राजद की कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे उसके बाद 15 फरवरी को रांची जाएंगे जहां चारा घोटाले के एक मामले में फैसला आना है