ATM की धोखाधड़ी में मुंबई और हैदराबाद के बाद पटना देश भर में तीसरे स्थान पर

ATM की धोखाधड़ी में मुंबई और हैदराबाद के बाद पटना देश भर में तीसरे स्थान पर

एटीएम फ्रॉड मामले को लेकर साइबर अपराधियों की नजर बिहार की राजधानी पटना (Patna Crime News) पर है. 2020 के एनसीआरबी रिकॉर्डके अनुसार मेट्रोपॉलिटन सिटी मुंबई और हैदराबाद के बाद एटीएम की धोखाधड़ी में पटना देश भर में तीसरे स्थान पर है. पटना पुलिस भी मानती है कि यहां एटीएम फ्रॉड  के मामले ज्यादा सामने आए हैं लेकिन अधिकारियों का दावा है की अब धीरे-धीरे पुलिस रणनीति के तहत लोगों को अवेयर कर इस पर निजात पाने की कोशिश में जुटी है.दरअसल पिछले कई सालों से साइबर क्रिमिनल्स पटना को सॉफ्ट टारगेट के रूप में यूज करते रहे हैं. एटीएम की धोखाधड़ी को लेकर तरह-तरह के तरीके अपनाकर साइबर क्रिमिनल्स लोगों को लगातार चूना लगा रहे हैं. इस बात का खुलासा 2020 में जारी एनसीआरबी की रिपोर्ट में भी हुआ है. एनसीआरबी की रिपोर्ट की माने तो 2020 में मुम्बई में एटीएम फ़्रॉड के 196 और हैदराबाद में 96 मामले आए जबकि राजधानी पटना में इस तरह के 86 मामले आईटी एक्ट के तहत दर्ज किए गए. जाहिर सी बात है देश भर में पटना का तीसरे नंबर पर होना कई सवाल खड़े करता है.