पटना युवा आवास से खिलाडियों ने रैली निकाली, राज्य सरकार को कोसा

पटना युवा आवास से खिलाडियों ने रैली निकाली, राज्य सरकार को कोसा

आज खेल दिवस के मौके पर राज्य के कई खिलाड़ियों को उचित मंच नही मिलने के कारण राज्य सरकार के  विरोध में पटना युवा आवास के सामने से खिलाडियों ने रैली निकाली और खेल दिखाके प्रदर्शन किया ....  राजद प्रवक्ता मिर्तुंजय तिवारी ने कहा राज्य में खिलाड़ियों की कोई इज्जत नही है, एक तरफ जहाँ खिलादीयों की वजह से देश का नाम ओलिंपिक में रोशन हुआ है वही बिहार में खिलाडियों को नजर अंदाज़ किया जाता है