JDU की बैठक में उठा UP Election और जनसंख्या नियंत्रण कानून का मुद्दा

JDU की बैठक में उठा UP Election और जनसंख्या नियंत्रण कानून का मुद्दा

ललन सिंह के अध्यक्ष चुने जाने के बाद आज पहली बार JDU राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए फैसले पर मुहर लगा दी गई. 29 अगस्त को राजधानी पटना में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले JDU राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में JDU अध्यक्ष ललन सिंह से लेकर केसी त्यागी समेत राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारियों ने शिरकत की थी. इस बैठक में मणिपुर, UP चुनाव और जनसंख्या नियंत्रण कानून के मुद्दे पर JDU ने फैसला लेते हुए अपना स्टैंड क्लीयर किया.JDU राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारियों की बैठक में 14 पदाधिकारी शामिल हुए .इस बैठक में JDU के अध्यक्ष ललन सिंह, JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, संजय झा, JDU के प्रधान महासचिव केसी त्यागी के साथ 10 अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद. बैठक के बाद JDU महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि सर्वसम्मति से ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले पर मुहर के साथ ही जातीय जनगणना के मुद्दे पर भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया गया है. पहले से ही JDU जातीय जनगणना के पक्ष में है, लेकिन अब तो पूरे देश में जातीय जनगणना कराने को लेकर मांग हो रही है. केसी त्यागी ने मणिपुर और UP चुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मणिपुर में JDU अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. यूपी में गठबंधन का प्रस्ताव बीजेपी के पास भेजा गया है, जिस पर बीजेपी के फैसले का इंतजार कर रहे है.