लूट के दौरान गैस टैंकर के ड्राइवर-खलासी को लुटेरों ने मारी गोली, एक की मौत
बिहार के गया में अपराध की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला शहर के मुफस्सिल थाना के मेहता पेट्रोल पंप स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास का है जहां देर रात गैस टैंकर के चालक और खलासी को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया. इस हमले में चालक की इलाज के क्रम में मौत हो गई वहीं गंभीर अवस्था में खलासी को मगध मेडिकल अस्पताल
से पटना रेफर कर दिया गया है.मृतक चालक सुनील राय समस्तीपुर के रहने वाले थे जबकी खलासी पटना का रहने वाला बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि चालक और खलासी कोलकाता के हल्दिया से गैस टैंकर लेकर पटना के फतुहा जा रहे था. इसी बीच मुफस्सिल थाना से 1 किलोमीटर दूर मेहता पेट्रोल पंप के पास रेलवे ओवरब्रिज के नजदीक गैस टैंकर का टायर पंचर हो गया. खलासी और चालक टायर को बदल रहे थे, इसी दौरान अज्ञात अपराधी वहां पर पहुंचे और खलासी को मारपीट करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे. इसी क्रम में खलासी को गोली मार दी.