SC, ST , OBC छात्रवृत्ति अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से

SC, ST , OBC  छात्रवृत्ति  अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति , पिछड़ा एवम अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति  डी .बी . टी के माध्यम से प्रदान ऑनलाइन पोर्टल का अनावरण किया गया । इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत इनमें  आने वाले छात्रों को जिनके माता -पिता की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार तक हैं उन्हें इस योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा।
इस योजना के तहत मान्यता प्राप्त महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों के संस्थान के छात्र एवं छात्रों को राशि स्वीकृति दी जाएगी। इस योजना के तहत राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा राशि उप्लब्ध कराई जाएगी। इसमे 75% राशि राज्य सरकार के द्वारा दी जाएगी।
वर्ष 2017 -18 तक यह योजना कल्याण विभाग बिहार तथा अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के द्वारा संचालित की जाती थी। वर्ष 2018 - 19 से यह योजना शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित हो रही हैं।अभी तक यह योजना भारत सरकार के National Scholarship Portal 2.0 के माध्यम से संचालित की जा रही थी । इस पोर्टल के माध्यम से भुगतान में विलंब को रहा था , जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा NIC और कल्याण विभाग के समनवय से स्थापित करते हुए राज्य स्तर पर  एक नया पोर्टल विकसित किया गया हैं।
राज्य के अंदर के आवेदकों को जिला कल्याण पदाधिकारी तथा DPO {SSA} द्वारा गठित समिति के माध्यम से तथा राज्य के बाहर के आवेदकों को थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन एजेंसी द्वारा सत्यापित कराया जाएगा। संस्थान के सत्यापन के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी तथा DPO गठित समिति के द्वारा सत्यापित आवेदकों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अपने लाग इन आई .डी. पासवर्ड से स्वीकृति तथा अस्वीकृति करेंगे।मुख्यालय स्तर पर प्राप्त इन आवेदनों  को 15 दिनों के अंदर आवेदकों के बैंक खाते में सीधे राशि भेज दी जाएगी।
वर्ष 2018-19 के अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत 491435 छात्रो के द्वारा आवेदन समर्पित किया गया जिसमें 322785 छात्रों के आवेदन को स्वीकृति किया गया तथा एक अरब सत्तर करोड़ तिरानवे लाख इकसठ हजार छः सौ छत्तीस का भुगतान छात्रों के खातों में किया गया।