वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में सर्च अभियान के दौरान नदी में बहा SSB का जवान

वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में सर्च अभियान के दौरान नदी में बहा SSB का जवान

बिहार के बगहा में एसएसबी 65वी वाहिनी में तैनात जवान मोहम्मद असलम की मौत नदी की धार में बहने से हो गई. एसएसबी के जवान मोहम्मद असलम अपने छह साथियों के साथ कमरछिनवा बीओपी से हाथीनाला जा रहे थे इसी दौरान नदी की तेज धार  में उनका पांव फिसल गया जिसके कारण वो नदी की धार में गुम हो गए. इस घटना की जानकारी जैसे ही एसएसबी हेड क्वार्टर में पहुंची अफरा तफरी का माहौल बन गया.जवान को खोजने के लिए एसएसबी के कई सैनिक घटनास्थल व आसपास निरीक्षण कर रहे हैं. एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि पहाड़ी नदी में डूबने से मौत की आशंका है. एसडीपीओ अर्जुन लाल के नेतृत्व में एसएसबी जवान का सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताते चलें कि जिस क्षेत्र में एसएसबी के जवान की पोस्टिंग हुई है वह दोन का क्षेत्र है.