गोपालगंज: बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारी, हुई मौत

गोपालगंज: बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारी, हुई मौत

बिहार के गोपालगंज में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. यहां बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण व बर्तन व्यवसाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना हथुआ के आईटीआई मोड़ की है. मृतक व्यवसाई का नाम भीम कुमार यादव है, वो सीवान  के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिसवन गांव के रहने वाले थे.मिली जानकारी के मुताबिक भीम कुमार यादव बुधवार को दिन में अपने प्रतिष्ठान स्वर्ण व बरतन के दुकान में बैठे हुए थे. इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और उन्होंने नजदीक से भीम यादव के गले और सिर में गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाशों ने उन्हें दुकान के अंदर धक्का दे दिया. गोली चलने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने बुरी तरह लहूलुहान भीम यादव को आनन-फानन में हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन यहां उनकी मौत हो गई.