नदी की धार में बह गयी चचरी की पुल |
सीतामढ़ी में यास तूफान के दौरान कई घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद बागमती नदी पर बने चचरी पुल के बहने का लाइव वीडियो सामने आया है बता दें कि बागमती नदी में अचानक बारिश के बाद हुई जल वृद्धि के कारण नदी पर बनी चचरी पुल बह गई गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है जिस वक्त चचरी पुल नदी की तेज धार में बह रहा था उस समय एक दर्जन से अधिक लोग चचरी पुल के सहारे एक ओर से दूसरी ओर जा रहे थे यह पूरा मामला बेलसंड के चंदौली का बताया जा रहा है इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है सीतामढ़ी में यास तूफान के दौरान हुई पहली बारिश आने के बाद ही ऐसी विकराल स्थिति उत्पन्न हो गई है अभी पूरा मानसून आना बाकी है। जिसको लेकर लोगो मे खौफ है।