तेजस्वी का कटाक्ष- आंगन बेचकर घर चलाना कौन सी काबिलियत है साहब?

तेजस्वी का कटाक्ष- आंगन बेचकर घर चलाना कौन सी काबिलियत है साहब?

सरकारी कंपनियों और संपत्ति के निजीकरण को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार  ने बड़ा फैसला किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने 6 लाख करोड़ रुपए की नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन यानी एनएमपी  की घोषणा कर दी है. एनएमपी के तहत यात्री ट्रेन, रेलवे स्टेशन से लेकर हवाई अड्डा, सड़क और स्टेडियम का मौद्रिकरण शामिल है. सरकार का कहना है कि इन बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में निजी कंपनियों को शामिल करते हुए संसाधन जुटाए जाएंगे और संपत्तियों का विकास किया जाएगा. सरकार के इस फैसले से हाइवे, रेलवे और टेलीकॉम समेत 13 संपत्तियों की हिस्सेदारी निजी हाथों में चली जाएगी. हालांकि, केंद्र सरकार ने कहा है कि इसका स्वामित्व सरकार के पास ही रहेगा, पर मोदी सरकार का यह निर्णय विपक्ष को रास नहीं आ रहा है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव  ने इसको लेकर कटाक्ष करते हुए तल्ख टिप्पणी की है.