रूटीन चेकअप के लिए एम्स पहुंचे लालू प्रसाद यादव, बाहर आने पर बोले-जातीय गणना बहुत जरूरी

रूटीन चेकअप के लिए एम्स पहुंचे लालू प्रसाद यादव, बाहर आने पर बोले-जातीय गणना बहुत जरूरी

राष्ट्रीय जनता दल  के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बुध‌वार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में रूटीन जांच के लिए पहुंचे। यहां कार्डियोलाजी के डाक्टर राकेश यादव और नेफ्रोलाजी के डाक्टर संदीप महाजन ने उनकी जांच की। लालू यादव तकरीबन एक घंटे तक एम्स में रहे। इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया।इस दौरान बाहर निकलने पर लालू ने कहा कि जब मैं सांसद था तो मैंने अन्य लोगों के साथ मिलकर जाति आधारित जनगणना के लिए लोकसभा में लड़ाई लड़ी थी। अरुण जेटली ने लिखित आश्वासन दिया था और हम इसे लेकर बहुत आशान्वित थे। जातीय गणना जनसंख्या और आर्थिक स्थिति को समझने के लिए किया जाना चाहिए।