पटना. जातिगत जनगणना की मांग के बीच सवर्ण समाज की बेचैनी बढ़ती जा रही है. अपने पुराने गौरव को याद कर एकजुटता दिखाने की कवायद में पटना में भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के तमाम जिलों से प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक की सबसे खास बात ये रही की इसमे पार्टी लाइन टूटती दिखी और तमाम राजनीतिक दलों के भूमिहार समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए.प्रमुख चेहरे के तौर पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, पूर्व मंत्री अजीत शर्मा, भाजपा के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, वीणा शाही, महाचंद्र प्रसाद सिंह, हरेंद्र कुमार, सुधीर शर्मा, बेगूसराय के मेयर हरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक रामाकान्त पांडे, पूर्व मंत्री नवल किशोर शाही, दिलमनी मिश्रा जैसे नेता शामिल हुए. प्रतिनिधि सम्मेलन में फ्रंट के स्थायी अध्यक्ष के रूप में पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा को चुना गया, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पूर्व मंत्री अजीत कुमार, सुधीर शर्मा और उपेंद्र प्रसाद सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया.