CM नीतीश पर भड़के चिराग, कहा- बरसी पर नहीं आकर, रामविलास पासवान का किया अपमान

CM नीतीश पर भड़के चिराग, कहा- बरसी पर नहीं आकर, रामविलास पासवान का किया अपमान

लोक जनशक्ति पार्टी  के सांसद चिराग पासवान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तल्खी और बढ़ गई है. एलजेपी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम पासवान की बरसी में नीतीश कुमार के नहीं जाने से चिराग पासवान उखड़ गए हैं. इसको लेकर एलजेपी पूरी तरह से नीतीश कुमार के विरोध में आ गई है. सोमवार को पटना (Patna) में एलजेपी के जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया. साथ ही इस बात की निंदा की गई कि रामविलास पासवान  देश और राज्य के एक बड़े नेता थे, लेकिन राज्य के मुखिया (मुख्यमंत्री) के पास उनको श्रद्धांजलि देने के लिए समय नहीं है.चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि देश और राज्य के इतने बड़े नेता जिन्होंने देश के छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया हो, जिनके श्रधांजलि के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो पन्ने का शोक संदेश भेजा हो और उसमें आदरणीय नेता के लिए और उनके तमाम कार्यकाल के बारे में बताया हो, राष्ट्रपति और सोनिया गांधी ने भी शोक संदेश भेजा है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री को थोड़ी भी फुर्सत नहीं मिली कि वो श्रद्धांजलि सभा में आ सकें जबकि वो पटना में ही थे