Teachers Day: मालगाड़ी के डिब्बे के नीचे से गुजरते पकड़े गए थे नीतीश कुमार, स्कूल में खूब पड़ी थी डांट

Teachers Day: मालगाड़ी के डिब्बे के नीचे से गुजरते पकड़े गए थे नीतीश कुमार, स्कूल में खूब पड़ी थी डांट

 रविवार पांच सितंबर को शिक्षक दिवस है. इस खास अवसर पर ऐसे शिक्षक की चर्चा कर रहे हैं जिन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाई स्कूल में पढ़ाया है. पटना से सटे बख्तियारपुर के रहने वाले जगत नारायण सिंह श्री गणेश उच्च विद्यालय में शिक्षक थे और उसी स्कूल से नीतीश कुमार ने अपनी 10वीं तक पढ़ाई पूरी की थी. 93 साल की उम्र में भी जगत नारायण सिंह को स्कूल की तमाम पुरानी बातें याद हैं. वो बताते हैं कि नीतीश कुमार के पिताजी स्वर्गीय राम लखन वैद्य से उनके पारिवारिक संबंध थे. जिस श्री गणेश विद्यालय में वो पढ़ाते थे, नीतीश कुमार के पिता उसी स्कूल के सेक्रेटरी हुआ करते थे.जगत नारायण सिंह को इस बात का गर्व है कि जिस छात्र को उन्होंने पढ़ाया वो आज बिहार का मुख्यमंत्री है. बतौर शिक्षक पुरानी बातों का जिक्र करते हुए जगत नारायण सिंह कहते हैं कि नीतीश कुमार स्कूल में अनुशासित रहते थे और शिक्षकों का काफी सम्मान किया करते थे. उन्होंने बताया कि एक बार नीतीश कुमार स्कूल आने के क्रम में मालगाड़ी के डब्बे के नीचे से निकल कर आ रहे थे, उन्होंने नीतीश कुमार को ऐसा करते हुए देख लिया, जिसके बाद स्कूल आने पर उन्हींने नीतीश कुमार को खूब डांटा था. जिसके बाद नीतीश कुमार को भी अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने प्रतिज्ञा लिया कि वो फिर कभी रेलगाड़ी के डिब्बे के नीचे से होकर नही गुजरेंगे.