Israel Syria Attack: सीरिया के राष्ट्रपति भवन पास हमला, इजराइल ने दी थी चेतावनी

सीरियाई प्राधिकारियों को दक्षिणी सीरिया में एक अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के गांवों की ओर न बढ़ने की चेतावनी देने के बाद इजराइल की वायु सेना ने शुक्रवार तड़के सीरिया के राष्ट्रपति भवन के पास हमला किया।

Israel Syria Attack: सीरिया के राष्ट्रपति भवन पास हमला, इजराइल ने दी थी चेतावनी
Israel Syria war

सीरियाई प्राधिकारियों को दक्षिणी सीरिया में एक अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के गांवों की ओर न बढ़ने की चेतावनी देने के बाद इजराइल की वायु सेना ने शुक्रवार तड़के सीरिया के राष्ट्रपति भवन के पास हमला किया। यह हमला राजधानी दमिश्क के पास सीरिया सरकार के समर्थक बंदूकधारियों और ड्रूज अल्पसंख्यक संप्रदाय के लड़ाकों के बीच कई दिनों तक हुईं झड़पों के बाद किया गया है। इन झड़पों में दर्जनों लोग हताहत हुए थे।

वाई-नेट ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हवाले से कहा, यह सीरियाई शासन के लिए एक स्पष्ट संकेत है। हम दमिश्क के दक्षिण में सेना की तैनाती और ड्रूज समुदाय के लिए किसी भी तरह के खतरे की अनुमति नहीं देंगे।

सीरिया के गृह मंत्रालय ने बाद में बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात से लेकर आज तक दमिश्क के निकट सीरियाई शहर साहनाया में सशस्त्र समूहों और ड्रूज आत्मरक्षा सेनानियों के बीच झड़पें हुईं, जहां मुख्य रूप से ड्रूज आबादी रहती है। ड्रूज अरबों का एक जातीय-धार्मिक समूह है, जो लेबनान, सीरिया, इजरायल और जॉर्डन में रहता है। दिसंबर 2024 में दमिश्क में सत्ता परिवर्तन के बाद इजरायल ने बार-बार सीरियाई ड्रूज की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।