अदालत की फटकार के बाद समझ जाना चाहिए कि सावरकर कोई सामान्य व्यक्ति नहीं थे, केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा कि अदालत की फटकार से राहुल गांधी को समझ जाना चाहिए कि वीर सावरकर कोई सामान्य व्यक्ति नहीं थे।

अदालत की फटकार के बाद समझ जाना चाहिए कि सावरकर कोई सामान्य व्यक्ति नहीं थे, केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर बोला हमला
Rahul gandhi and Keshav prasad Maurya

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा कि अदालत की फटकार से राहुल गांधी को समझ जाना चाहिए कि वीर सावरकर कोई सामान्य व्यक्ति नहीं थे। सुप्रीम कोर्ट ने विनायक दामोदर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को शुक्रवार को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए इस पर अप्रसन्नता जाहिर की और कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।

कुछ दिन पहले भी केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और अपने देश के लोग बेगाने। कड़वी सच्चाई यह है कि संविधान की किताब की आड़ लेकर वह ( राहुल गांधी ) लगातार अपने नेतृत्व की कमी को छिपाने का नाहक प्रयास कर रहे हैं। 

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी की छवि एक मसखरा नेता की बन चुकी है और कांग्रेस के कई नेता भी यह सच महसूस करते हैं। लेकिन 50 से ज़्यादा चुनाव पार्टी को हराने के बाद भी कांग्रेस के इस शाही परिवार के गांधी पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।