हर हर महादेव के उद्घोष के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, पहली पूजा प्रधानमंत्री के नाम संपन्न

केदारनाथ धाम में सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की सम्पन्न हुई। मंत्र उच्चारण, हर हर महादेव के उद्घोष एवं सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंट के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच बाबा केदार के कपाट प्रात: सात बजे खुले।

हर हर महादेव के उद्घोष के साथ  खुले केदारनाथ धाम के कपाट, पहली पूजा प्रधानमंत्री के नाम संपन्न
Kedarnath Dham doors opened

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को विधि-विधान के साथ खोल दिये गये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कपाट खुलने के साक्षी बने। उन्होंने कपाट खुलने पर धाम में पूजा-अर्चना कर, प्रदेश के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। केदारनाथ धाम में सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की सम्पन्न हुई। मंत्र उच्चारण, हर हर महादेव के उद्घोष एवं सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंट के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच बाबा केदार के कपाट प्रात: सात बजे खुले। इस अवसर पर धाम को सुंदर पुष्पों से सुसज्जित किया गया है। आज भक्तों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प भी बरसाए गए।

मुख्यमंत्री ने कपाट खुलने पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य के साथ ही संपूर्ण देश को इस पल की प्रतीक्षा रहती है। केदारनाथ धाम सनातन धर्मावलंबियों की धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र होने के साथ ही भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है। हमारे राज्य के लिए यह उत्सव का समय है। उन्होंने बाबा केदार से सभी यात्रियों के मंगलमयी यात्रा की प्रार्थना की। 

इससे पूर्व, कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह पांच बजे से शुरू हुई। देवी देवताओं का आह्वान कर, जन कल्याण की कामना तथा संकल्प के साथ ही ठीक प्रातः सात बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये। इसी समय मंदिर का मुख्य दक्षिण द्वार भी खोल दिया गया।