समस्तीपुर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित इलाकों का जायजा लिया. दो दिवसीय दौरे के क्रम में समस्तीपुर पहुंचे नित्यानंद राय ने उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाका मोहनपुर और मोहिउद्दीन नगर का एनडीआरएफ की टीम के साथ जायजा लिया. इस दौरान सांसद ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से भी उन्होंने मुलाकात की और उनकी समस्या को जाना. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकारी और सामाजिक स्तर पर सहयोग के आधार पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है, जिसके तहत सामुदायिक किचन, पशुओं की चारा की व्यवस्था की गई है और बाढ़ पीड़ितों को इसकी सुविधा मुहैया कराई जा रही है. राय ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर लगातार अधिकारियों के द्वारा और स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा नजर रख रही है. उन्होंने बताया कि जैसे ही गंगा में बाढ़ की विभीषिका शुरू हुई फरक्का बराज के 109 गेटों को खोल दिया गया जिसके कारण प्रभावित क्षेत्रों में इसका प्रभाव कम हुआ.