अररिया में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 6 युवती समेत 5 युवक गिरफ्तार, बस स्टैंड के शिवलोक होटल में पुलिस की छापेमारी |
अररिया सदर के बस स्टैंड के समीप शिवलोक होटल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देहव्यपार में रंगे हाथ धराए युवक युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। अररिया SDPO पुष्कर कुमार ने बताया कि SP के निर्देश पर यह सूचना मिली थी कि शहर के बस स्टैंड के समीप कई होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसी क्रम में शिवलोक होटल में रेड किया गया। सभी गिरफ्तार युवक युवतियों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि अभी तक शिवलोक होटल के संचालक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि संचालक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।