Big Boss OTT 3: डबल एलिमिनेशन में बेघर हुए Vishal और Shiwani, भड़/के फैंस
Big Boss OTT 3: डबल एलिमिनेशन में बेघर हुए Vishal और Shiwani, भड़/के फैंस
पहले लोगों का मानना था कि केवल विशाल पांडे ही शो से बाहर होंगे. हालांकि, अब शिवानी और विशाल दोनों के डबल एलिमिनेशन राउंड की खबरें सामने आ रही हैं. फैंस इससे काफी नाराज हैं. बता दें कि, इसकी आधिकारिक घोषणा कल, 27 जुलाई को की जाएगी.शिवानी कुमारी को शो को में सबसे मजबूत खिलाड़ी माना जा रहा था. उनके देसी फैंस काफी सपोर्ट भी कर रहे थे. हालांकि, फिनाले से ठीक एक हफ्ते उनके बेघर होने से फैंस को हैरानी में डाल दिया. सोशल मीडिया पर लोग मेकर्स की आलोचना कर रहे हैं. लोग शिवानी को फिनाले तक लड़ते देखना चाहते थे. इस बीच, 'बिग बॉस ओटीटी 3' में रणवीर शौरी, सना मकबूल, साई केतन राव, लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, कृतिका मलिक और नैज़ी बिग बॉस ओटीटी 3 में बचे हैं
इस बार शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. शो में फिनाले से पहले एक शॉकिंग फैसला हुआ. लोगों को उम्मीद थी कि नैज़ी, सना मकबूल या अरमान मलिक को शो से एलिमिनेट किया जाएगा. हालांकि, तीन कंटेस्टेंट्स लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी और विशाल पांडे को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया था. अब सोशल मीडिया पर शिवानी और विशाल के एलिमिनेशन की खबर आग की तरह फैल गई है. खबरी द्वारा साझा किए गए अपडेट ने शिवानी और विशाल के एलिमिनेशन की पुष्टि कर दी है.पहले लोगों का मानना था कि केवल विशाल पांडे ही शो से बाहर होंगे. हालांकि, अब शिवानी और विशाल दोनों के डबल एलिमिनेशन राउंड की खबरें सामने आ रही हैं. फैंस इससे काफी नाराज हैं. बता दें कि, इसकी आधिकारिक घोषणा कल, 27 जुलाई को की जाएगी.शिवानी कुमारी को शो को में सबसे मजबूत खिलाड़ी माना जा रहा था.
उनके देसी फैंस काफी सपोर्ट भी कर रहे थे. हालांकि, फिनाले से ठीक एक हफ्ते उनके बेघर होने से फैंस को हैरानी में डाल दिया. सोशल मीडिया पर लोग मेकर्स की आलोचना कर रहे हैं. लोग शिवानी को फिनाले तक लड़ते देखना चाहते थे. इस बीच, 'बिग बॉस ओटीटी 3' में रणवीर शौरी, सना मकबूल, साई केतन राव, लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, कृतिका मलिक और नैज़ी बिग बॉस ओटीटी 3 में बचे हैं