बिहार सरकार ने कांवरिया पथ को किया तम्बाकू फ्री जोन घोषित
बिहार सरकार ने कांवरिया पथ को किया तम्बाकू फ्री जोन घोषित
विश्व प्रसिद्व श्रावणी मेला को बिहार सरकार ने कांवरिया पथ को तम्बाकू फ्री जोन घोषित किया हैं । इसी को अमलीजामा पहनाने के लिए तारापुर एसडीओ रंजीत कुमार ए वं एसडीपीओ पंकज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में कमरांय से लेकर कुमरसार तक कांवरिया मार्ग में छापामारी करके विभिन्न प्रकार के गुटखा,सिगरेट,भांग,बीडी,खैनी आदि को दुकानदार से जब्त किया। सभी जब्त ताम्बाकू को अनुमंडल परिसर में आग के हवाले किया गया। बता दे की जब्त किये गये सभी ताम्बाकू सामग्री तकरीबन पचास हजार से अधिक मूल्य की बतायी जा रही हैं । इस बाबत तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी दुकानदार या व्यक्ति के द्वारा इस मार्ग पर तम्बाकू या तम्बाकू मिश्रित सामग्री की बिक्री या सेवन प्रतिबंधित है। इस संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करा दिया गया है। इसको लेकर अनुमंडल के तीनो अंचल अधिकारी के द्वारा लगातार माईकिग करायी जा रही हैं साथ ही गुरुवार से जो भी व्यक्ति ताम्बाकू युक्त सामग्री की बिक्री या सेवन करते पाये जायेगे उनपर विधि सम्मत कारवायी की जायेगी ।इसी क्रम में आज कांवरिया पथ का भ्रमण किया और दुकानों पर बेचे जा रहे सामग्री को जब्त कर नष्ट किया गया