BPSC ने जारी की 286 पदों पर भर्ती की अधिसूचना
बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है। आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी लेकर इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। आपको बता दें बिहार लोक सेवा आयोग सहायक लोक स्वच्छता (Assistant Public Sanitary) और अपशिष्ट प्रबंधन अधिकारी (Waste Management Officer) पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022 है। वहीं ऑफलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2022 है। आयोग ने विज्ञापन संख्या- 01/2022 के तहत 286 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है।