दानापुर में दबंगों का आतंक, महिला को बुरी तरह पीटा, पुर्व विधायक ने सरकार के दावों की पोल खोली।
दानापुर थाने से कुछ ही दूरी पर दबंगों की ऐसी मनमानी चलती है जैसे यहां प्रशासन का खौफ नहीं। पार्किंग विवाद को लेकर एक महिला की जमकर पिटाई की गई है हालांकि थाने में एफ आई आर दर्ज किया जा चुका है लेकिन अब तक किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की जा सकी है अब देखने वाली बात यह होगी कि पटना पुलिस कब तक इस पर कार्यवाही करती है हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि राज्य में किसी भी महिला को किसी भी तरह की परेशानी होगी तो कानून अपना काम करेगा लेकिन या कानून कितना काम कर रहा है और साफ तौर पर दिख रहा है। अब सवाल उठने लगे हैं की क्या सही में सुशासन की सरकार का राज चल रहा है या जंगल राज।