स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय रेलवे आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा
स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय रेलवे आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा
भारतीय रेलवे देश के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर साल भर तक चलने वाले आजादी के अमृत महोत्सव को मना रहा है। इसके लिए देश के 75 रेलवे स्टेशनों पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय रेल आजादी की रेलगाड़ी के माध्यम से अपने यात्रियों को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दे रहा है।साथ ही उन तमाम महापुरुषों के बारे में भी चित्र और स्लोग्न के माध्यम से बताया जा रहा है। जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी की लड़ाई में अपनी शहादत दी थी। मुजफ्फरपुर से चलकर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचने पर हेरिटेज स्पेशल ट्रेन का स्वागत समस्तीपुर जोन के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने किया। इस मौके पर जिला के स्वतंत्रता सेनानियों के उतराधिकारी के अलावा कई लोग उपस्थित रहे। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के स्वागत को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसे संबोधित करते हुए डीआरएम ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर चंपारण सत्याग्रह की याद में रेलवे की यह अनोखी पहल है। ट्रेन में चंपारण सत्याग्रह के अलावा स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। वहीं आजादी की रेलगाड़ी का स्वागत करने आई स्वतंत्रता सेनानी की उतराधिकारी मेघना मिश्रा ने बताया कि रेलवे की यह बहुत हीं अच्छी पहल है।ट्रेन में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी बहुत हीं अच्छी-अच्छी बातें लिखी हुई है। साथ हीं स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े चित्र को प्रदर्शित किया गया है।जिससे हमें आजादी के महत्व को समझने की प्रेरणा मिलती है। दरअसल,रेलवे द्वारा 23 जुलाई को मुजफ्फरपुर से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन होकर बेतिया स्टेशन तक तिरंगे के रंगों में रंगी हुई हैरिटेज स्पेशल ट्रेन चलाया गया। इस 'हेरिटेज स्पेशल' ट्रेन को पहली बार महात्मा गांधी के चंपारण की धरती पर आने की याद में चलाया गया है। महात्मा गांधी स्थानीय किसानों के आग्रह पर मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे और अंग्रेजों के खिलाफ चंपारण में सत्याग्रह प्रयोग किया था।जो गोरी सरकार के ताबूत में निर्णायक कील साबित हुई थी। आजादी के अमृत महोत्सव में चलाये जा रहे इस ट्रेन में उस ऐतिहासिक क्षण के महत्व एवं उसकी भूमिका का संदेश दिया गया है।ट्रेन को स्पेशल फूल और बैलून से सजाया गया है।वहीं रेल डिब्बों के बाहर से लेकर अंदर तक स्वतंत्रता सेनानियों का चित्र प्रदर्शित किया गया है।साथ में बापू के स्लोगन को भी अंकित किया गया है।ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बापू के भजन को ट्रेन में बजाया जा रहा है।बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से डीआरएम एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के द्वारा हरी झंडी दिखा कर बेतिया के लिए रवाना किया गया।