विधानमंडल में काला बिल्ला लगाकर भाजपा का प्रदर्शन, CM Nitish पर लगाया आरोप
विधानमंडल में काला बिल्ला लगाकर भाजपा का प्रदर्शन, CM Nitish पर लगाया आरोप
भाजपा के द्वारा कल विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस लाठीचार्ज और एक भाजपा नेता की हुई मौत के बाद शुक्रवार को राज्य में भाजपा ब्लैक फ्राईडे मना रही है. शुक्रवार को भाजपा के नेताओं ने काला बिल्ला लगाकर विधानमंडल में प्रवेश किया और नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू की.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि कल नीतीश सरकार के द्वारा एक दम गुंडागर्दी की गयी है, नीतीश कुमार को इसका जवाब देना होगा, भाजपा इसके खिलाफ नीतीश सरकार को सदन से सड़क तक बेनकाब करेगी. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के लोकतंत्र को शर्मसार किया है. इनको हिम्मत नहीं है कि किसी अपराधी पर एक लाठी मरवा सकें. वहीं भाजपा के नेताओं सांसदों - विधायकों के सिर पर लाठी मारी गई है, जो पूरी तरीके से अराजकता है.