IPL में वैभव सूर्यवंशी का छाया जलवा,वैभव का पहला सिक्स इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज..!

IPL में वैभव सूर्यवंशी का छाया जलवा,वैभव का पहला सिक्स इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज..!

IPL में वैभव सूर्यवंशी का छाया जलवा,वैभव का पहला सिक्स इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज..!

राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यू पर इतिहास रचा। वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले प्लेयर बन चुके हैं। उन्हें 14 साल और 23 दिन की उम्र में पहला मैच खेलने का मौका मिला। हालांकि, बतौर ओपनर छोटे बच्चे ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बड़ा धमाका किया। उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 20 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने 181 के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 85 रनों की पार्टनरशिप की।वैभव मैदान पर उतरने के बाद बेखौफ नजर आए। उन्होंने पहली गेंद पर ही सिक्स ठोका, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। उन्होंने शार्दुल ठाकुर द्वारा डाले गए पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कवर के ऊपर से छक्क मारा।

वह आईपीएल करियर की पहली गेंद पर सिक्स लगाने वाले 10वें प्लेयर बन गए हैं। वह यह कारनामा अंजाम देने वाले चौथे भारतीय हैं। वैभव ने आवेश खान के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से छक्का उड़ाया। उन्हें इस ओवर की आखिरी गेंद पर जीवनदान भी मिला था। उन्होंने पुल शॉट खेला था और डीप स्क्वायर लेग के करीब कैच टपक गया। इसके बाद, गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई थी।वही वैभव की बेहतरीन पारी का अंत एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने किया।

वह एडेन मार्करम द्वारा डाले गए नौवें ओवर की चौथी गेंद को हटकर खेलना चाहते थे मगर गच्चा खा गए। पंत ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए गिल्लियां बिखेर दीं। हालांकि, स्टंप आउट होने के बाद वैभव इमोशनल नजर आए। बिहार के रहने वाले वैभव की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। लोग कम उम्र में उनका दमदार हौसला देखकर चकित हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''वैभव सूर्यवंशी ने इतने बड़े स्तर पर अपना पहला मैच खेला। मुझे उनके चेहरे पर कोई दबाव नहीं दिखा। उनमें बड़े मैच का जज्बा है। 14 साल की उम्र में गजब की प्रतिभा और धैर्य है।