IPL 2025: आईपीएल 2025 में इन 3 विदेशी स्टार खिलाड़ियों की वापसी तय, नहीं खेले थे पिछला सीजन
IPL 2025: आईपीएल 2025 में इन 3 विदेशी स्टार खिलाड़ियों की वापसी तय, नहीं खेले थे पिछला सीजन
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. इस मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें बदल जाएंगी. मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें सिर्फ 4-4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. हालांकि आईपीएल 2025 के सीजन से पहले रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है. वहीं कई विदेशी स्टार खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इंजरी के चलते आईपीएल 2024 खेल नहीं पाए थे और टीम को उनकी काफी कमी खली थी. ऐसे में ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में वापसी कर सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाएं हाथ के ओपनर ड्वेन कॉन्वे इंजरी के चलते आईपीएल 2024 के सीजन से बाहर हो गए थे. आईपीएल 2023 में कॉन्वे ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएल 2024 में सीएसके को उनकी कमी भी खली. ऐसे में आईपीएल 2025 में ड्वेन कॉनवे का खेलना तय है. हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि CSK ड्वेन कॉनवे को रिटेन करती है या नहीं.इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय केकेआर के हिस्सा हैं. इंजरी के चलते वो आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे. हालांकि केकेआर में जेसन रॉय की कमी को फिल सॉल्ट ने काफी अच्छे तरीके से पूरा किया था. अब अगले सीजन में जेसन रॉय की भी वापसी हो सकती है. हालांकि देखना दिलचस्प होगी कि KKR उन्हें टीम में शामिल करती है या नहीं. अगर मेगा ऑक्शन में रॉय मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें मोटी रकम मिल सकती है.