Gaya :आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में मखदुमपुर विधायक ने निकाला आक्रोश मार्च

Gaya :आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में मखदुमपुर विधायक ने निकाला आक्रोश मार्च

Gaya :आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में मखदुमपुर विधायक ने निकाला आक्रोश मार्च

बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण का वर्गीकरण किए जाने के आदेश के विरोध में मखदुमपुर से राजद विधायक ने आक्रोश मार्च निकाला। इस आक्रोश मार्च में सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। आक्रोश मार्च गया कॉलेज खेल परिसर से लेकर गया रेलवे स्टेशन परिसर होते हुए अंबेडकर पार्क पहुंचा और वहां सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर आक्रोश मार्च में शामिल प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे। उनका कहना था कि आरक्षण से छेड़छाड़ किसी भी शर्त पर मंजूर नहीं है। यही नहीं जीतनराम मांझी द्वारा दिए गए बयान के विरोध में भी नारेबाजी की। 

आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं मखदुमपुर विधायक सतीश दास ने कहा कि आरक्षण पर निर्णय या टिप्पणी देने का अधिकार या तो संसद को है या फिर राष्ट्रपति को सुप्रीम कोर्ट का कोई अधिकार नहीं है।