Janmastami :श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारी को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल
Janmastami :श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारी को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तिथि काफी निकट होने के कारण पूजा-अर्चना की तैयारी को लेकर भक्तों में काफी हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शुभ संयोग होने के कारण भक्तों को भगवान कृष्ण की विशेष कृपा मिलने वाली है। बताया जाता है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाना है, और जन्माष्टमी के अवसर पर शुभ संयोग बना हुआ है। बता दे की जन्माष्टमी के अवसर पर पूजा- अर्चना के साथ-साथ कमेटी के सदस्यों के द्वारा मटका फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन धूमधाम से कराया जाता है। वही जन्माष्टमी से पहले राजधानी पटना के बाज़ारो में रंग बिरंगे परिधानों और लड्डू गोपाल से जुड़े श्रृंगार की वस्तुए भी बाज़ारो में उपलब्ध है, और लोग जमकर खरीदारी करते हुए भी नज़र रहे है.
वही फुलवारी शरीफ के बाज़ारो में स्थानीय दुकानदारों का कहना है की अभी ग्राहकों की भीड़ जयादा नहीं है लेकिन जन्मास्टमी को लेकर लोगों की डिमांड श्रृंगार की वस्तुओं को लेकर बढ़ी है, और जो ग्राहक आ रहे है वो कुछ नया और किफायती सामान ढूंढ रहे है.
वही राजधानी पटना के लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल में जन्मास्टमी फेस्ट का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया, जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और राधा रानी और कृष्णा के अवतार में बच्चो ने सभी का दिल जीत लिया.