Patna Smart City :पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ साथ हमें भी स्मार्ट होना होगा
Patna Smart City :पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ साथ हमें भी स्मार्ट होना होगा
राजधानी पटना को स्मार्ट सिटी बनने की कवायद लगातर जारी है, सबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कई योजनाओ को धरातल पर उतारने की तैयारियां लगातार जारी है, और इसी कडी मे पटना स्मार्ट सिटी बनने के लिए यातायात नियमो की अनदेखी करने वाले वाहन चालको पर भी नकेल कसने के लिए एक और कदम आगे पटना स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत यातायात विभाग के द्वारा बढाया गया है,
इसकी पूरी जानकारी देते हुए यातायात adg सुधांशु कुमार ने बताया कि पटना मे आपराधिकघटनाये से तीन गुणा अधिक रोड रेज और एक्सिडेंट के मामले होते है, जिसको कम करने के लिए पटना मे सभी जगहों पर स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत cctv कैमरो को लगया गया है, जिसकी मॉनीटरिंग iccc के कंट्रोल रूम में बैठे कर्मी यातायात नियमो का उलघंन करने वाले को इ चालान उनके मोबाईल पर भेजा जा रहा है.